बड़े ही भावनात्मक हैं शहर विधायक शैलेश पांडे


बिलासपुर. कुमारी अयाना सोहेल खान जिसे Acute Leaukaemia Lymphoblastic (Blood Cancer) हुआ  और उसका इलाज कराना  परिवार के ऊपर भारी पड़ रहा था जिसकी जानकारी उक्त परिवार ने  जिलाध्यक्ष संकल्प तिवारी RPGS कॉन्ग्रेस एवं जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शाश्वत तिवारी से मदद के लिए संपर्क किया। जिसकी सूचना तुरंत शाश्वत तिवारी एवं संकल्प तिवारी ने   शहर विधायक शैलेश पांडे को दी। जिस  पर शैलेश पांडे अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए और तुरंत ही कहां भाई के लिए  पत्र  लिखकर भूपेश बघेल  से मदद के लिए आग्रह किया।  जिसके फलस्वरूप आज मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से कु. अयाना खान को इलाज के लिए राशि प्रदान की गई। जिसके बाद सोहेल खान एवं उनके परिवार के द्वारा विधायक को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया, कि शैलेश पांडे ने इतनी मुश्किल घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हुए और उनकी मदद की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!