January 16, 2021
शहर की बेटी ने केबीसी में जीता 25 लाख रुपए, वार्ड पार्षद ने किया सम्मानित
बिलासपुर. आजाद नगर मसानगंज की बेटी आफसीन नाज़ ने सोनी टीवी के कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में 2500000 रुपए जीत पर “बिलासपुर” का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया. उनके इस गौरवान्वित करने वाले कार्य के प्रति सम्मान व्यक्त करने वार्ड की पार्षद कुमारी स्वर्णा शुक्ला अपनी टीम के साथ उनके निवास पर जाकर उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक कक्कू, सुरेश हंटर, अहमद खान, वीरेंद्र दुबे, विक्की बक्स, अफसान सिद्दीकी, अतीक खान, शिवी शुक्ला, सोनू दूबे आदि उपस्थित रहे.