बड़ी कार्यवाही : वाड्रफनगर एसडीएम ने की गोदाम में रखे चावल को रिजेक्ट


बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर  विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत   प्रेमनगर वेयर हाउस में रखें चावल के दो लाटो को एसडीएम विशाल कुमार महाराणा ने रिजेक्ट कर दिया है ज्ञात हो इसी वेयरहाउस में कुछ माह पहले लगभग 16 हाजर क्विंटल  मात्रा में चावल  खराब पाया गया था जिसमें प्रबंधक सही एक अन्य स्टाफ को सस्पेंड कर जांच के लिए टीम गठित की गई थी । फिर उसी गोदाम में  वाड्रफनगर एसडीएम विशाल कुमार महाराणा एवं उनके साथ वाड्रफनगर तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा ने वहा पहुँच कर फिर से बड़ी कार्रवाई  कर दी है । आपको बता दे की सबंधित अधिकारियो ने   चावलों की जांच करने के लिए  वेयर हॉउस गोदाम प्रेमनगर  जांच के लिए पहुंचे थे जहाँ जांच उपरांत चावल की दो लाटो मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।


इस संबंध में एसडीएम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रेम नगर स्थित वेयरहाउस गोदाम में रखे चावलों के लाटो में से दो लाट को रिजेक्ट किया है यह एफसीआई के गाइडलाइन के अनुसार नहीं पाए गए थे जिसमें गुणवत्ता विहीन होने की वजह से राइस मिल दोबारा भेजा जाएगा। बार – बार गड़बड़ी होने का मामला प्रकाश में आने के बाद भी  आखिर क्यों   इस वेयर हॉउस गोदाम के देख रेख करने वाले कर्मचारी अधिकारी को किसी भी बड़ी कार्यवाही एवं जांच से क्यों नहीं  डर लगता ? ऐसा लगता नहीं की विभागीय जांच के नाम पर सिर्फ कागजो में खानापूर्ति चलता है ।  वाड्रफनगर के एस डी एम ने फिर एक बार बड़ी कार्यवाही कर प्रेमनगर स्थित वेयर हॉउस गोदाम में ख़राब चावलों के लोटो को रिजेक्ट कर दिया है अब देखना की गोदाम के सबंधित अधिकारियो इस कार्यवाही के बाद भी कार्य ब्यौहार में  सुधार कर पाते है या नहीं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!