केबीसी में 25 लाख जीतने वाली अफसीन के घर पहुँचे विधायक शैलेष दी बधाई


बिलासपुर. बिलासपुर का गौरव अफसीन नाज “कौन बनेगा करोड़पति” मे 25 लाख रु. का पुरस्कार जीती है। आज बिलासपुर के लोकप्रिय नगर विधायक शैलेष पांडेय अपने कुछ समर्थकों के साथ उनके निवास पहुंच उनके इस उपलब्धि की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बिलासपुर की बेटी और पूर्व छात्रा डॉक्टर सी वी रामन विश्वविद्यालय अफसीन नाज ने कौन बनेगा करोड़पति में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे सवालों का बड़ी बखूबी के साथ जवाब दिया था और 25 लाख रुपए जीते और शहर का मान बढाया। आज नगर की बेटी को बधाई देने विधायक श्री पांडेय उसके घर अपनी टीम के साथ गये जिसमे पार्षद भरत कश्यप, पार्षद रामा बघेल, बिट्टू बाजपई, शाश्वत तिवारी, प्रान्जल तिवारी, सुनील, कप्तान खान, रेहान रजा और हर्मेन्दृ शुक्ला एवं अन्य बहुत से साथी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!