नाबालिग जोड़ों को तोरवा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

File Photo

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तोरवा पुलिस द्वारा लगातार शाम को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में इवनिंग पेट्रोलिंग किया जा रहा हैं. इस बीच कल शाम पाउडल पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने उनि रमेश शर्मा, उनि पटेल के हमराह टीम रवाना किया गया था जो रेलवे स्टेशन में जाके चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच स्टेशन के बाहर दो नाबालिक लड़के लड़की को संदेहजनक अवस्था ने घूमते देखे जाने पर उनसे पूछताछ किया। आधार कार्ड देखके दोनों नाबालिक व थाना पामगढ जिला जांजगीर के भैसो से आना बताये। तत्काल तोरवा पुलिस ने उनको थाना लाके पामगढ़ पुलिस से सम्पर्क किया व रात में ही थाना पामगढ पुलिस के सुपुर्द किया। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. समय रहते तोरवा पुलिस की सजगता से पूछताछ के परिणामस्वरूप कोई आपराधिक घटना घटित होने के पहले ही दोनों माइनर सकुशल उनके परिजनों तक पहुँच गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!