January 18, 2021
श्रीमती गुणमाला देवी कोठारी पंचतत्व में हुई विलीन
बिलासपुर. अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आकाश विला टीवी टावर रोड जैन मंदिर के बगल में शंकर नगर निवासी श्रीमती गुणमाला देवी कोठारी धर्मपत्नी स्वर्गीय अनूप चंद कोठारी शंकर का सोमवार को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त 4.45 को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार आज शाम 5:00 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया। आप 3 पुत्रों अनिल, अशोक, अजय एवं 1 पुत्री किरण राजकुमार मूणत कोटा राजस्थान की माताजी, संपत लाल, भीखम चंद एवं उत्तम चंद कोठारी की भाभी तथा सौम्य, आकाश की दादी व आर्यन की परदादी थीं। उठावना बुधवार दिनांक 20 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शंकर नगर में रखा गया है