IND vs AUS Brisbane Test Day 5 LIVE : शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला मोर्चा, जीत के लिए चाहिए इतने रन


ब्रिसबेन. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा मैदान में खेला जा रहा है. आखिरी दिन का खेल जारी है. भारत का स्कोर 93-1

रोहित शर्मा हुए फ्लॉप
आखिरी दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही भारत को बड़ा झटका लगा. पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रनों की दरकार

मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए. कंगारुओं ने दूसरी पारी 294 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य है.

पहली पारी में भारत ने बनाए 336 रन

तीसरे दिन भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की साझेदारी किसी जीवनदान से कम नहीं साबित हुई. इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाए.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 369 रन

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे टेस्ट में अपनी पकड़बना ली. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 369 रन बनाए.

भारत की प्लेइंग XI : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.

मैदान : गाबा, ब्रिसबेन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!