Brisbane Test : Hamstring की चोट से परेशन हुए Mitchell Starc, भारत को मिल सकता है फायदा
ब्रिसबेन. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग (Hamstring) में खिंचाव की वजह से परेशान रहे. इसके बावजूद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को उम्मीद है कि ये तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के 5वें दिन गेंदबाजी करने के लिए फिट हो जाएंगे.
टीम के सामने गाबा में जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य है लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) आखिरी दिन के खेल से पहले हैमस्ट्रिंग (Hamstring) में खिंचाव से परेशान दिखे जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय है. भारत की दूसरी पारी में अपने इकलौते ओवर के दौरान स्टार्क असहज नजर आए. इसके बाद बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा. स्मिथ को हालांकि उम्मीद है कि ये 30 साल के गेंदबाज मंगलवार तक फिट हो जाएगा.
स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी (हैमस्ट्रिंग में खिंचाव) स्थिति के बारे में पूरा पता नहीं है. मैंने भी वही देखा कि मिशेल के दाएं पांव की नस में खिंचाव है. डॉक्टर्स टीम उनको देखेगी और मैं इतना जानता हूं कि मिशेल बेहद दमदार खिलाड़ी है. वो पहले भी चोटों के साथ खेलता रहा है और उसने अपना रोल अच्छी तरह से निभाया, इसलिए उम्मीद है कि वह कल तक ठीक हो जाएगा.’