AUS के कोच Justin Langer ने सीखा सबक, ‘अब Team India को कभी हल्के में नहीं लेंगे’
ब्रिसबेन. टीम इंडिया (Team India) ने सभी को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की धरती पर एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. इस सीरीज से पहले किसी को ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी, लेकिन नतीजा ऐसा रहा जो सदियों तक याद रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के कोच लैंगर भी भारत के प्रदर्शन से हैरान हैं.
फिटनेस समस्याओं से जूझती युवा भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज हारने से दुखी आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि उन्होंने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि भारतीय टीम (Team India) को कभी भी कमतर नहीं आंकना चाहिए. भारत ने चौथे टेस्ट के साथ सीरीज 2-1 से जीती. लैंगर ने कहा,‘यह बेहतरीन टेस्ट सीरीज थी. आखिर में एक हारता है और एक जीतता है. आज टेस्ट क्रिकेट जीता है. हमें ये हार लंबे समय तक परेशान करेगी. टीम इंडिया को पूरा श्रेय जाता है. हमने इससे सबक सीखा है.’
उन्होंने कहा, ‘पहली बात कि कभी किसी चीज को हलके में नहीं लेना और दूसरा ये कि भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना. भारत की आबादी डेढ अरब है और अगर आप उसकी प्लेइंग XI में है तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे.’
जस्टिन लैंगर (Justin Langer)ने कहा कि एडिलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद भारत की वापसी शानदार थी, खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद ऐसा हुआ है.
उन्होंने कहा,‘भारतीय टीम (Team India) की जितनी तारीफ की जाए, कम है. पहले मैच में 3 दिन में हारने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और शानदार वापसी की. हमें बड़ा सबक मिला है और अब कभी भारत को हलके में नहीं लेंगे.’ जीत के हीरोज में शामिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 89 रन की नाबाद पारी के बारे में उन्होंने कहा,‘वो शानदार पारी थी. मुझे हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की पारी याद आ गई।वह बेखौफ होकर खेला और उसकी पारी अविश्वसनीय रही. शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.’
Related Posts

IPL 2021 : 5 बार की चैंपियन Mumbai Indians के नाम है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, क्या आज होगा कोई कमाल

IPL 2020 : SRH के खिलाफ जीत के साथ श्रेयस अय्यर ने बनाया फाइनल का प्लान
