Realme C12 Smartphone का 4GB RAM वेरिएंट लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम


नई दिल्ली. तमाम कंपनियां इन दिनों अपने नए हैंडसेट लॉन्च करने में लगी हुई है. इस बीच चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने आज अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन C12 का 4GB RAM और 64जीबी रोम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट फोन होगा और इसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है.

Realme C12 की कीमत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Realme C12 की कीमत 9999 रुपये है. नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है. इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरीजिनल मॉडल की ही हैं. सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा.

इस फोन का सेल 19 जनवरी से शुरू होगा. इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है.

Thomson ने लॉन्च किया सस्ता टीवी
Thomson ने भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नया 42 इंच का Full HDTV लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि इन दिनों ग्राहकों की डिमांड बदल गई है. खास तौर पर छोटे शहरों में ज्यादातर लोग बड़े साइज के टीवी की मांग कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर नया टीवी लॉन्च किया गया है. कंपनी ने नया टीवी खास छोटे शहरों को ही ध्यान में रखकर उतारा है. 42 इंच के Full HDTV की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. आप इस स्मार्टटीवी को Flipkart के Republic Day Sale में खास ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!