भारतीय जनता पार्टी का किसानों के नाम पर आंदोलन पूरी तरह फ्लॉप हो रहा है : अभय नारायण राय
बिलासपुर. 22 जनवरी को पूरे प्रदेश जिला मुख्यालयों में आंदोलन की घोषणा करने वाली भाजपा आज अपने घोषणानुसार बिलासपुर में भी किसान और धान के मुद्दे पर धरना और कलेक्टोरेट परिसर का घेराव किया, जो बुरी तरह फ्लॉप हो रहा है। हजारों की संख्या में एकत्रित होने की घोषणा करने वाले 2000 से ऊपर नहीं जा सके। उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि भाजपा के सभी बड़े नेता जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक रजनीश सिंह, विधायक कृष्णामूर्ति बांधी एवं कई पूर्व विधायक शामिल हैं, धान को बेचकर बैंक में पैसा जमाकर किसानों को बरगलाने हेतु आज आंदोलन में पहुंचे थे और कहा कि आज के आंदोलन में कोई किसान शामिल नहीं था, केवल मुट्ठी भर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल थे। धरना फ्लॉप होने की खबर लगते हुए राष्ट्रीय प्रभारी डी.पुंदेष्वरी रायपुर नहीं पहुंची और राष्ट्रीय सह-प्रभारी नितिन नवीन बिलासपुर नहीं पहुंचे। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने भाजपा का दोहरा चरित्र दिखने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, उनके सभी सांसद नरेन्द्र मोदी सरकार पर दबाव बनाते हुए बोनस प्रदान नहीं करने का दबाव बनाते हैं। 2500/- समर्थन मूल्य पर खरीदी करने पर राज्य सरकार से चांवल नहीं लेने की धमकी देते है और दूसरी तरफ किसानों के बीच जाकर 2500/- में धान नहीं खरीदने का आरोप लगाते हैं। छत्तीसगढ़ के लिए रिकार्ड की बात हैं एवं किसानों के लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद यह पहला वर्ष है जब 25 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है, अंतिम दिवस के बहुत पहले 90 लाख टन धान खरीदी के लक्ष्य से बस थोड़ी दूर ही हैं। किसान भूपेश सरकार की धान खरीदी की नीति से खुश है, धान खरीदकर खुश हो रहा है और राष्ट्रीय प्रभारी के डर से सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, विधायक रजनीश सिंह के पेट में दर्द हो रहा है। आज का आंदोलन पूरी तरह से असफल आंदोलन रहा, टेन्ट की कुर्सियां खाली रही, कुछ सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जिला परिसर का घेराव करने पहुंचे थे।