Lloyd Austin होंगे US के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री, यूएस सीनेट ने किया ऐलान


वाशिंगटन. अमेरिका (America) में जो बाइडन (Joe Biden) प्रशासन में नए रक्षा मंत्री पूर्व आर्मी जनरल लॉयड ऑस्टीन (Lloyd Austin) होंगे. सीनेट ने ऑस्टिन के रक्षा मंत्री बनने की पुष्टि कर दी है. वे 41 वर्षों के अपने कॅरियर में सेना के बड़े पदों पर रहे और नस्लवादी बाधाओं को पार करते हुए यहां तक पहुंचे हैं.

93-2 के वोट परसेंट से हुआ फैसला
सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की और राष्ट्रपति जो बाइडन के कैबिनेट में दूसरे मंत्री नियुक्त हुए हैं. इससे पूर्व अवरील हेन्स को बुधवार को राष्ट्रीय खुफिया का निदेशक नियुक्त किया गया था. बाइडन को आगामी दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के लिए अन्य सदस्यों के नाम की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसमें विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लींकेन (Antony Blinkens) का नाम भी शामिल है.

अमेरिकी-अफ्रीकी जो करेंगे पेंटागन का नेतृत्व

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सेना के सेवानिवृत्त 67 वर्षीय ऑस्टिन को रक्षा मंत्री बनाने की घोषणा की है. इसी के साथ ऑस्टिन पहले अमेरिकी-अफ्रीकी होंगे जो पेंटागन का नेतृत्व करेंगे. ऑस्टिन ने कहा, ‘हम चीन या किसी भी आक्रामक के समक्ष पुख्ता प्रतिरोधी क्षमता पेश करना जारी रखेंगे और उन्हें बताएंगे कि यह (आक्रामकता) सचमुच एक बुरा विचार है.’ चीन के बारे में ऑस्टिन ने कहा कि चीन मौजूदा समय में प्रभावी खतरा है क्योंकि वह उभार पर है जबकि रूस खतरा है लेकिन वह उतार पर है.

भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होंगे संबंध
इस दौरान ऑस्टिन ने कहा कि वे बैठकों के माध्यम से भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत और व्यापक बनाने की भी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया के समर्थन में अमेरिकी अनुरोधों को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं. साथ ही उसने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे भारतीय विरोधी आतंकी समूहों के खिलाफ भी कार्रवाई की है, लेकिन यह प्रगति अधूरी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!