‘बैचलर पार्टी’ में Varun Dhawan ने खूब मचाया धमाल, तेज म्यूजिक पर जमकर थिरके एक्टर


नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) इस वीकेंड अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने जा रहे हैं और अलीबाग में इसके रस्मों की शुरुआत भी हो चुकी है. शनिवार को वरुण धवन (Varun Dhawan) अलीबाग के वेन्यू में अपनी संगीत सेरेमनी के लिए पहुंचे हुए हैं. इस बीच यह खबर सामने आई है कि वरुण धवन ने शुक्रवार को शादी के वेन्यू से पांच मिनट की दूरी पर एक शानदार जगह पर अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की थी.

बैचलर पार्टी में वरुण ने खूब किया डांस
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह तक चलने वाली इस पार्टी में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब डांस किया. इस बीच, जहां शादी होने वाली है यानि मुख्य समारोह वाली जगह से भी म्यूजिक बजता हुआ सुनाई दिया. माना जा रहा है कि वह संगीत सेरेमनी के लिए रिहर्सल चल रहा था, जो कि आज यानि शनिवार रात को आयोजित किया जाएगा.

शादी में कुल 50 लोग ही होंगे शामिल

ताया जा रहा है कि वरुण और नताशा (Varun-Natasha Wedding) की शादी में कुल 50 लोग ही शामिल होंगे, जिनमें परिवार, करीबी, दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स के नाम शामिल हैं. हालांकि, वरुण धवन और नताशा की शादी में आने वाले गेस्ट्स की लिस्ट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. खबरों की मानें तो वरुण धवन की शादी में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और अर्जुन कपूर के शामिल होने की खबरें सामने आई थीं और हाल ही में सिद्धार्थ को वरुण-नताशा के वेडिंग वेन्यू के बाहर स्पॉट भी किया गया है.

ऐसा रहा वरुण का लुक
अपनी संगीत सेरेमनी पर वरुण धवन (Varun Dhawan) को व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जीन्स और चेहरे पर मास्क के साथ देखा गया. उनके माता-पिता वरुण व करुणा धवन और भाई रोहित धवन को भी सेरेमनी में भाग लेने के लिए यहां उपस्थित देखा गया.

आलिया-जाह्नवी करेंगी परफॉर्म
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण के इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं, जिसमें एक्टर की बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट भी शामिल हैं. आलिया के अलावा जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर भी परफॉर्म करेंगे. वरुण-नताशा की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!