भव्य बनेगा पचरीघाट : विधायक पाण्डेय ने की 10 लाख रु देने की घोषणा
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पचरीघाट में बैराज निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। अरपा सौंदर्यीकरण के लिए राज्य सरकार अपनी योजनाओं पर काम कर रही है। इस बीच पचरीघाट के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा था जिसके लिए अरपा मइया के भक्तों ने धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया था। रोजाना धरना आंदोलन कर अपनी बात रखने वाले युवाओं में भारी जोश था, वे अपनी बातों को मनवाने हर स्तर पर प्रयास कर रहे थे। नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने धरना स्थल पर पहुंचकर समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि मैं सरकार से बात कर भव्य पचरीघाट का निर्माण कराउंगा और मैं इसी मंच से यह घोषणा करता हूं कि विधायक निधि से 10 लाख रुपए स्वीकृत भी करूंगा। लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े युवाओं में विधायक के संदेश के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है।
अरपा मैया भक्त जन समिति के तत्वाधान में शुरू से साफ-सफाई और बेचा कब्जा हटाने पर पुरजोर प्रयास किया जा रहा था। हाल में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अरपा नदी को संवारने बनाई गई योजना के लिए भूमि पूजन प्रश्चात निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया। इसी बीच अरपा मइया भक्त जन समिति को पचरीघाट के अस्तित्व पर खतरा मंडराते दिखने लगा। समिति के सदस्यों ने अपनी जायज मांगों के लिए धरना आंदोलन प्रारंभ कर दिया। संघर्ष करने वाले इन युवाओं का कहना है कि पचरीघाट से ही शहर को पहचान मिली है। देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन पचरीघाट में करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। शहर के ऐतिहासिक बन चुके इस घाट को भव्य बनाने जी लगाने वाले समिति के सदस्यों ने आखिर अपनी बात मनवा ली। नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने समिति की बातों का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से बातचीत कर भव्य पचरीघाट बनवाने के लिए हामी भर दी है। वहीं विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है।