America ने जारी की Travel Advisory, अपने नागरिकों से कहा, ‘भारत-पाकिस्तान में खतरा, यात्रा करने से बचें’
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) की नई सरकार द्वारा जारी ट्रेवल एडवाइजरी (Travel Advisory) में भारत का भी जिक्र है. जो बाइडेन प्रशासन ने अपने नागरिकों से कहा है कि मौजूदा समय में उन्हें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश (India, Pakistan, Bangladesh) की यात्रा से बचना चाहिए. एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना महामारी और आतंकवाद (Terrorism) के मद्देनजर इन देशों की यात्रा की योजना पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. इसके अलावा, सरकार कई अन्य देशों पर ट्रेवल बैन भी लगाने की तैयारी कर रही है.
Level 4 में आता है India
अमेरिका (America) के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन अभी भी भारत लेवल 4 में आता है जो यात्रा के लिहाज से सबसे खराब है. मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर जान का खतरा हो सकता है, इसलिए अमेरिकी नागरिक वहां पर न जाएं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने नागरिकों से अफगानिस्तान की यात्रा न करने की भी अपील की है.
Balochistan से दूर रहने की सलाह
दक्षिण एशिया के चार देशों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी को अपडेट करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को अलग-अलग यात्रा परामर्श जारी किए. इन परामर्शों में कहा गया है कि COVID-19, आतंकवाद और जातीय हिंसा की वजह से लोग पाकिस्तान की यात्रा करने की योजना से बचा जाना चाहिए. परामर्श में अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और अपहरण की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बलूचिस्तान (Balochistan) और खैबर पख्तुनख्वा प्रांतों में नहीं जाने को कहा गया है.
Border-Areas में जाना खतरनाक
बाइडेन प्रशासन ने अपने नागरिकों से आंतकवाद और संभावित संघर्ष की आशंका की वजह से भारत-पाकिस्तान सीमा से लगने वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा है. प्रशासन ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा नहीं करें. इन इलाकों में आतंकी समूह गतिविधियां चलाते रहते हैं. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से समय -समय पर सीजफायर का उल्लंघन होता रहता है. पाकिस्तानी सैनिक बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर देते हैं.