एक अनूठी शुरुआत 7X वेलफेयर टीम के साथ
नोएडा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो चुका है, ऐसे में विभिन्न संस्थाओं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा तरह तरह के जागरुकता अभियान चला के लोगों को इसके बारे में बताया जा रहा है। साइकल चलाओ,पर्यावरण बचाओ, रिफ्लेक्टर्स लगाओ ,जान बचाओ से प्रेरणा लेते हुए 7X वेलफेयर टीम दिनाक 24.01.21 को शाम 7 से 9 बजे रात्रि सेक्टर 50 डीएससी रोड पर साईकल चलाने वालो के साईकल पर रिफ्लेक्टर्स टेप लगा के इस अभियान की शुरूआत की जिसमें लगभग 50 से ज्यादा शाम के समय अपनी ड्यूटी को पूरा करके या वो जो ड्यूटी पर जा रहे थे, उन्हें इसके बकरे में समझाते हुई उनकी साईकल पर रिफ्लेक्टर्स लगाया गया।
अब जब हम सब केवल बड़ी गाड़ियों पर ही ध्यान देते है ऐसे में साईकल वालों को लोग प्रायः भूल जाते है, इस अभियान से उनकी सुरक्षा को मजबूत बनाया जा रहा है। बहुत से साईकल सवारों को इसके बारे में पता नही था जिसके लिए उनसे बात करके उन्हें समझाया गया और सायकिल पर टेप लगाया गया। कुछ बाइक सवार के हेलमेट पर भी इसे लगाके उनके सड़क पर सुरक्षित होने के लिए अवगत किया गया। 7X वेलफेयर की टीम ने सेक्टर 50 स्तिथ महागुन मेस्ट्रो के सेक्युरिटी सुपरवाइजर को 50 से ज्यादा स्टिकर देके उन्हें बाकी साईकल वालों को लगाने की हिदायत भी दी।