दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी की अध्यक्षता में नगर राजभाषा समिति की बैठक संपन्न
बिलासपुर. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर की वर्ष 2020-21 की द्वितीय छमाही बैठक महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे गौतम बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . इस अवसर पर बैठक में अपर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित हुए. नगर स्थिति महत्पूर्ण कार्यालय अर्थात एनटीपीसी, एसीसील, गुरूघासीदास विश्वविद़यालय,डीआरएम,लेखा परीक्षा,एसटी, आयकर,लेखा परीक्षा, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ,डाकघर, सीएमपीडीआई, कोयला खान भविष्य निधि, बुनियादी तसर रेशम कीट बीज संगठन, नेशनल सेंपल सर्वे, एनआईसी, बीएसएनल, आयकर,एलआईसी, आकाशवाणी, दूरदर्शन, बीईएमल, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, यूको तथा अन्य सभी मुख्य बैंक एवं मौसम विज्ञान के विभाग प्रमुख अधिकारी और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए जिनकी कुल संख्या 72 रही.
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि बैठक का मुख्य ध्येय सरकारी में काम में अधिकाधिक प्रयोग करना है. इस सभी प्रभारियों से आग्रह है कि वे समय-समय पर अपने कार्यालयों में हिंदी प्रयोग एवं प्रगति की समीक्षा करें क्योंकि राजभाषा के प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार करना हमारा संवैधानिक दायित्व है. उन्होंने आगे कहा कि सर्वधारण की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सहज हिंदी आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग करें. उनकी आवश्यकताओं की सूचनाओं को हिंदी/द्विभाषी में परिपत्रित करें. आजकल कंप्यूटर पर आसानी से हिंदी में कार्य किया जा सकता है. जिसके लिए यूनिकोड एक बेहतर माध्यम है. बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि जिन मदों में सुधार की आवश्यकता उस पर ध्यान दिया जाए तथा प्रगति के अांकड़ों का अवलोकन करें. उन्होंने पत्राचार एवं टिप्पणियों में हिंदी प्रयोग की वृद्धि के लिए कार्यशालाएं एवं सेमीनार का नियमित आयोजन किया जाए.राजभाषा अधिनियमों एवं अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें . इसके अलावा कार्यालयों का निरीक्षण कर गृहमंत्रालय को रिपोर्ट प्रेषित करें.
ऑनलाइन आयोजित इस बैठक में को अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने भी संबोधित किया और कहा कि हम राजभाषा निमय के अनुसार ‘‘क‘‘ क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जहां हिंदी में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की गंजाइश है. राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कार्यालय स्तर पर आंतरिक समीक्षा करें. जिससे कि यह पता चले कि हम किन मदों में पीछे हैं. हिंदी भाषी क्षेत्र होने तथा हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त अधिकारी-कर्मचारी अधिकांश संख्या में होने के कारण हिंदी में कार्य करना हमारे लिए काफी सरल है. हम जिस भाषा में सोचते हैं उसी में लिखें तो काफी प्रगति करेंगे , अतः फाइलों पर टिप्पणियां लिखकर इन लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है.
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस.के. सोलंकी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि नगर समिति के कार्यालयों द्वारा जो भी गतिविधियों संचालित की जाती है उसे आपस में शेयर करें ताकि अन्य सदस्य कार्यालय उल्लेखनीय कार्यों से प्रेरित हो सके . उन्होंने समिति के संचालन के संबंध में बताया कि सभी कार्यालयों के लिए विगत माह प्रेरक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया . आगे की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नगर की हिंदी पत्रिका के लिए लेख , कहानी, रचनाएं आदि भिजवाने का आग्रह किया ताकि इसे वित्त वर्ष के दौरान प्रकाशित किया जा सके. बैठक संचालन के लिए समन्वय श्री हिमांशु जैन, सचिव/महाप्रबंधक ने किया तथा प्रजेंटेशन विक्रम सिंह , वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने प्रस्तुत किया । बैठक के अंत में विगत वर्ष राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालय के रूप में ‘‘ बुनियादी तसर रेशमकीट बीज संगठन ‘‘ को ‘ राजभाषा दक्षता शील्ड ‘‘ प्रदान किया गया . सभी सदस्यों ने बधाई प्रेषित दी ।