स्व. शेख गफ्फार की स्मृति पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
बिलासपुर. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्व. शेख गफ्फार की स्मृति में तारबाहर नाका की टीम फ्रेंड्स फॉरएवर ने मंगलवार के दिन मगरपारा स्थित एकता ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे हर वर्ग के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह 10 बजे से शुरू हुवे शिविर में 35 यूनिट रक्त जमा कर थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ ब्लड बैंक को सौंपा गया। शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व मास्क सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया।
स्व. शेख गफ्फार के दिखाए गए भलाई के रास्ते पर चलकर शहर के युवाओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम संयोजक जयपाल निर्मलकर ने बताया कि स्व. गफ्फार साहब के साथ काम करते हुवे महसूस हुआ कि वो मरीज़ों और ज़रूरतमंद लोगों के लिए हमेशा दिल से सोचा करते थे, जिसमें रक्तदान का एक विशेष महत्व हुआ करता था। रात देर रात जब किसी मरीज़ को ब्लड या कोई और मदद की ज़रूरत होती थी वो तत्काल उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश किया करते थे।
आज हम सबने उनकी स्मृति में यह शिविर आयोजित कर उन्हें अपनी ओंर से श्रद्धाजंलि देने का प्रयास किया है, साथ ही हम सबने यह तय किया है कि हर साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन उनकी स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों को औऱ खासकर थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को मदद मिल सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से जिन्होंने खास भूमिका निभाई उनमें एस डी कार्टर (रेड्डू), अमितेष रॉय, जयपाल निर्मलकर, सुभाष चौधरी, अनिकेत सिंह, सोहराब खान, विवेक देवांगन, विराज रजक, सुदीप ऑस्टिन, निखिल राय, अभिषेक रजक आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन एकता ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया।