VIDEO : मोबाइल लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले दो आरोपी और एक खरीददार को गिरफ्तार कर इनके पास से 6 नग मोबाइल और मेस्ट्रो गाड़ी जप्त किया। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जो मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहा है जहाँ पुलिस ने टीम बनाकर तत्परता दिखाते हुए शनिचरी मार्केट से राहुल सिंह को थाना लाकर पूछताछ किया गया, जो अपने साथी हिमांशु मानिकपुरी के साथ शहर के धनी आबादी वाले क्षेत्रों में घुम-घुमकर गाधी चौक पचरी पाट श्याम टॉकिज, मैग्नेटो माल एवं अन्य स्थानों पर मोबाइल में बात करते हुए लोगों के मोबाईल को झपट्टा मारकर मोबाईल लूट एवं चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये तथा उनके निशानदेही पर आरोपियों से 6 नग एन्ड्राईड मोबाईल स्मार्ट फोन,जिसकी कीमत 90,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त मेस्ट्रो गाड़ी सफेद कलर की जप्त किया गया है एवं खरीददार कबीर मानिकपुरी को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 1.राहुल सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 20 साल निवासी उदई धीक कतियापारा, 2. हिमांशु मानिकपुरी पिता दिलीप कुमार मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी सावधर्म शाला जूना बिलासपुर।खरीदार कबीर मानिकपुरी।
https://youtu.be/Q6jsGcKwkbo

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!