शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर समूह अपने व्यवसाय का विस्तार करें : कमिश्नर डॉ. अलंग
जांजगीर-चांपा. बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ संजय अलग ने आज जिले के सक्ती विकासखंड के ग्राम जेठा के गौठान में कार्यरत शारदा महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने समूह की महिलाओं से गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, विक्रय, पैकिंग, लाभ आदि के बारे में भी चर्चा की। कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि कार्य में दक्षता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होता है। गौठान से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों को संबंधित व्यवसाय में सरकार की योजना के तहत प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, सक्ती एसडीएम भास्कर मरकाम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने समिति के सदस्यों से कहा कि वर्मी कंपोस्ट निर्माण के साथ-साथ अधिक लाभ वाले अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न होकर अधिक लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि समूह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने व्यवसाय का विस्तार करें। इसके लिए शासन की योजनाओं की जानकारी के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क में रहें।
स्व-सहायता समूह के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें शासन की योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट निर्माण के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है। गौठान के माध्यम से 36 हजार किलो गोबर की खरीदी हो गई है। अब तक 11 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर सहकारी बैंक के माध्यम से विक्रय किया जा चुका है। जिसकी राशि बैंक खाते में जमा है। वर्तमान में 9 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बेचने के लिए पैक कर तैयार रखा गया है।