कोरोना की जंग जीतने के लिए PAK को मिला चीन का सहारा, वैक्सीन लेने भेजेगा स्पेशल विमान
इस्लामाबाद. पाकिस्तान कोविड-19 (Covid-19) के टीके की पांच लाख खुराक की पहली खेप लाने के लिए रविवार को एक विशेष विमान (Special plane) चीन भेजेगा. गौरतलब है कि चीन सरकार ने ये टीके अपने करीबी सहयोगी देश पाकिस्तान को मुहैया करने का वादा किया है. राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने यहां टीका प्रशासन की रणनीति पर एक बैठक में शनिवार को कहा कि देश टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है.
PAK में इन्हें मिलेगा सबसे पहले टीका
एनसीओसी (National Command and Operation Center) के एक बयान के मुताबिक, टीके की पहली खेप लाने के लिए रविवार को एक विशेष विमान चीन भेजे जाने से अवगत कराया गया. पाकिस्तान की योजना टीकाकरण के प्रथम चरण में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्ग लोगों को टीका लगाने की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं के मुताबिक, देश में कोविड-19 के अब तक 5,43,214 मामले सामने आये हैं. वहीं, इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 11,623 पहुंच गई है. अब तक 4,98,152 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी कुल 33,439 मरीज इलाजरत हैं.