सीजेयू का प्रादेशिक सम्मेलन सम्पन्न : ईश्वर दुबे पुनः प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित, कुलवंत महासचिव बने


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का प्रादेशिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह माता महामाया की नगरी रतनपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत राम सुंदर दास थे एवं अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ने की। विशेष अतिथि के रूप में बैजनाथ चन्द्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक केबिनेट मंत्री दर्जा, विधायक शैलेश पांडेय, अर्जुन तिवारी महामंत्री प्रदेश कांगेस कमेटी, प्रेस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव वीरेंद्र गहवई, कांग्रेस नेतागण हेमेंद्र गोस्वामी, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, रविन्द्र सिंह, प्रशांत मिश्रा, कमलेश सिंह बाबा, अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती वन्दना उइके आदिवासी नेत्री, रमेश सूर्या, नागेंद्र राय उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रदेश कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी नरेंद्र राठौर ने ईश्वर दुबे को निर्विरोध पुनःअध्यक्ष एवं कुलवंत सिंह सलूजा को महासचिव निर्वाचित घोषित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने बिलासपुर के पत्रकार मनीष मिश्रा को गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता पुरस्कार 11000 की राशि का चेक, स्मृति चिन्ह प्रदान किया साथ ही इस क्रम में प्रदेश के सैकड़ों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानीत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर एवं गाँव की पत्रकारिता में अलग अलग है तथा ग्रामीण पत्रकारों को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए जो बातें हैं वो जल्द अमल में लाया जाएगा। शहर विधायक शैलेष पांडे ने इस बजट सत्र में पत्रकारों को लैपटॉप और मोबाइल सरकार की ओर से प्रदान करने की मांग वे करेंगे इसकी जानकारी दी। अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विशेष अतिथि के रूप में अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री, कृष्ण मूर्ति बांधी पूर्व मंत्री, रजनेश कुमार सिंह बेलतरा विधायक, भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी,रामदेव कुमायत, दीपक सिंह ठाकुर, घन श्याम रात्रे अध्यक्ष नगर पालिका रतन पुर, पवन पाठक उपस्थित थे। इस अवसर पर नीरज जायसवाल, मनीष मिश्रा, शिवकुमार तिवारी, भरत सिंह ठाकुर, अनुराग सिंह, नरेंद्र जैन, कमलेश स्वर्णकार, अमित मिश्रा, अशोक गुप्ता, रमेश राठौर, रमेश अग्रवाल, भुवन पटेल, जितेंद्र साहू, राजेश मिश्रा, प्रदीप विश्वकर्मा, आर पी सिंह, इस्माइल खान सहित प्रदेश भर से 300 से अधिक पत्रकार उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!