World Cancer Day: पुरुषों को इन 4 तरह के कैंसर का सबसे ज्‍यादा होता है खतरा, लक्षण दिखे तो न करें नजरअंदाज

Cancers in men: कैंसर का नाम सुनते ही बड़े-बड़े कांप जाते हैं। पुरुषों में चार तरह के कैंसर काफी कॉमन हैं आइए जानते हैं उनके बारे में।

कैंसर एक कमजोर करने वाली बीमारी है, जो शरीर के किसी भी अंग या ऊतक में शुरू होने लगती है। यह असामान्य रूप से बढ़ने लगती है और शरीर के अन्‍य अंगों में फैलती है। कहा जाता है कि कैंसर दुनिया भर में मौत का दूसरा प्रमुख कारण है। हर साल कम से कम 9.6 करोड़ लोगों की मृत्यु इसी से होती है।

बात अगर महिलाओं की करें तो उनमें स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल और थायराइड जैसे कैंसर महिलाओं में सबसे आम प्रकार के कैंसर हैं। वहीं, फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर कैंसर पुरुषों में सबसे आम प्रकार हैं। हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसलिए हम आपको बताएंगे कि पुरुषों में कौन से कैंसर सबसे आम होते हैं।

प्रोस्टेट कैंसर

पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर सबसे आम है। यह आम तौर पर मध्‍यम आयु वर्ग से लेकर अधिक उम्र के पुरुषों में सबसे ज्‍यादा होती है। प्रोस्टेट नामक ग्रंथि टेस्टोस्टेरोन हार्मोन और वीर्य पैदा करती है। जब प्रोस्टेट में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होने लगती है और उसमें ट्यूमर बन जाता है जो यह प्रोस्‍टेट कैंसर कहलाता है। इससे मूत्र प्रणाली और इसके कार्यों में हस्तक्षेप पैदा होने लगता है। प्रोस्टेट कैंसर में पहले तो कोई लक्षण दिखाई नहीं देते मगर जैसे-जैसे यह बढ़ने लगता है, हड्डियों में दर्द, मूत्र में रक्त और यूरीन पास होने में दिक्‍कत होने लगती है। प्रोस्टेट कैंसर को एक स्वस्थ जीवन शैली के साथ रोका जा सकता है।

फेफड़ों का कैंसर

कोलोरेक्टल कैंसर

आंत और मलाशय के कैंसर को कोलोरेक्टल कैंसर कहते हैं, जो मुख्य रूप से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करता है। सीडीसी का कहना है कि यह फेफड़े के कैंसर के बाद दूसरा बड़ा कैंसर है जो दुनियाभर में होता है। इस कैंसर के लक्षणों में दस्‍त, कब्‍ज, पेट दर्द, बार बार शौंच जाना या उसकी इच्‍छा होना, मल में खून आना और वजन कम होने जैसे लक्षण शामिल हैं। 50 से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों के लिए सलाह दी जाती है कि वे प्रत्येक 5 से 10 वर्षों में बार-बार कोलोरेक्टल की जांच करवाएं और उचित उपचार सुनिश्चित करें।

लिवर कैंसर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!