वर्ल्ड कैंसर दिवस के अवसर पर अपोलो अस्पताल में हुआ विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन


बिलासपुर. अपोलो कैंसर अस्पताल बिलासपुर ने अपने स्थापना से कैंसर अब तक लगभग हजार मरीजों को नया जीवन दिया है। उपचार के साथ-साथ जनमानस मे व्यक्त कैंसर के प्रति भय को दूर करने की दिशा में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इसी तारतम्य मे आज अपोलो कैंसर अस्पताल मे आयोजित कार्यक्रमों मे गार्डन रिसेप्शन एरिया मे जागरूकता संदेशा के पोस्टर्स प्रदर्शित किये गये साथ ही उपस्थित लोगों को व्यक्तिगत तौर पर जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के दुसरे भाग में कोविड एवं कैंसर के विरूद्ध जंग मे सशक्त सहभागिता प्रदर्शित करते हुए हैण्ड प्रिन्ट कैम्पेन किया गया जिसमें विशिष्ठ चिकित्सकों के साथ ही अस्पताल के अधिकांश कर्मियों अपने पंजे के निशान बना कर कोविड बना कर कोविड एवं कैंसर के विरू़द्ध जंग को जाहिर किया। डॉ. प्रताप सी रेड्डी चेयरमेन अपोलो हॉस्पिटल समूह ने कहा कि कैंसर केयर सुविधाओं मे 95ः सेंटर शहरी क्षेत्रों मे है व भारत की 75ः जनता गांवों मे रहती है। वैश्विक महामारी के दौर मे कैसर मरीजों के उपचार हेतु विभिन्न केन्द्रो तक आवाजाही भी प्रतिबंधित रही, इस दौरान डेली मेडिसिन व डेली कन्सलटेशन इन मरीजों हेतु एक कारगर उपाय के रूप सामने आया।


प्रीथा रेड्डी वाईस चेयरमेन अपोलो हॉस्पिटल समूह ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी के दौरान कैंसर मरीजों के लिए निर्बाध सेवाओं के लिए अपोलो समूह एक मजबूत टीम के रूप में खड़ा है। जहां हम मरीजों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा दिया जाना सुनिश्चित करते है। इसके लिए उन्होंने कैंसर केयर में लगे सभी चिकित्सको नर्सेस व स्टाफ को धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि चेन्नई मे स्थित प्रोटान थेरेपी चिकित्सा सुविधा सर्वाधिक नविन तकनीकी है जो कि सम्पूर्ण दक्षिण एशिया मे केवल अपोलो चेन्नई मे उपलब्ध है। इस अवसर पर अपोलों कैंसर अस्पताल बिलासपुर द्वारा महिलाओं में ज्यादातर होने वाले कैंसर की प्रारम्भिक जांच डिजिटल मैमोग्राफी एवं पैपस्मियर पर बहुत बड़ी छुट प्रदान की जा रही। यह छुट आज विश्व कैंसर दिवस से फरवरी माह के अंत तक जारी रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!