कोयला श्रमिकों ने एसईसीएल के बाहर किया धरना प्रदर्शन
बिलासपुर. भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के तत्वावधान में एसईसीएल मुख्यालय एवं सीएमपीएफ कार्यालय के समक्ष एसईसीएल के सभी तेरह क्षेत्रों से आए कोयला श्रमिकों ने विशाल धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एसईसीएल मुख्यालय के तीनों गेट जाम कर दिया गया और भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से लगभग दो घंटे तक मुख्यालय में आवागमन बाधित रहा। इसके बाद प्रबंधन के आग्रह पर गेट छोड़ा गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष मुन्नीलाल यादव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के एसईसीएल समन्वयक मजरूल हक अंसारी ने किया।
इसके अतिरिक्त भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मण चंद्रा, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कश्यप,प्रदेश महामंत्री राधेश्याम जायसवाल, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी राजेन्द्र विश्वकर्मा, एसईसीएल के पूर्व समन्वयक महेन्द्रप्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंखध्वनि सिंह बनाफर एवं ताराचंद यादव,जेसीसी सदस्य महेन्द्र पाल,कल्याण समिति सदस्य टिकेश्वर राठौर, सुरक्षा समिति सदस्य शिवकुमार दूबे तथा सभी क्षेत्रीय संगठन के अध्यक्ष मंचासीन रहे। उपरोक्त जानकारी देते हुए शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि सत्रह सूत्रीय केंद्रीय और पच्चीस सूत्रीय एसईसीएल से संबंधित तथा सीएमपीएफ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और लालफीताशाही के खिलाफ सभी वक्ताओं ने आक्रोष व्यक्त किया तथा अंत में प्रबंधन को मांगपत्र सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांग पत्र पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा।