पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में जल्द शुरू होगी लिफ्ट सुविधा


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में लिफ्ट बनाने  निर्माण कार्य चल रहा है जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। लिफ्ट बन जाने से विकलांग व असहाय लोगों को सरकारी दफ्तर आने जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनहित में बनाये जा रहे लिफ्ट से अधिकारी कर्मचारी भी आना जाना कर सकेंगे। मालूम हो कि पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में अधिकांश सरकारी दफ्तर है। यहां रोजाना सैकड़ों के साथ साथ अधिकारी कर्मचारियों को आना जाना लगा रहता है। आवश्यकता को देखते हुए पुराने इस बिल्डिंग के बीचों-बीच लिफ्ट निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में रख-रखाव के अभाव में जगह-जगह गंदगी परसी हुई है। आसाजिम तत्वों के द्वारा नशाखोरी भी की जाती है। शाम होते ही इस बिल्डिंग में असामाजिक तत्वों द्वारा मजमा लगा लिया जाता है। बाथरूम की सुविधा नहीं होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानी होती है वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाए गए बाथरूम में गंदगी पसरी हुई है। महिला कर्मचारियों को खासकर यहां परेशानी होती है। कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों ने निर्देश भी दिया है इसके बाद भी यहां गंदगी का आलम है। बहरहाल लिफ्ट निर्माण का कार्य चल रहा है इसके बन जाने के बाद बुजुर्ग व विकलांगों को राहत मिलेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!