एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं को यातायात का प्रशिक्षण दिया गया
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत 20 वें दिवस के कार्यक्रम में यातायात का व्यवहारिक प्रशिक्षण एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं को दिया गया। छात्र छात्राओं को यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे द्वारा छात्र छात्राओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से यातायात के नियम एवं व्यवहारिक जानकारी देते हुए सभी से यातायात नियमों का पालन करने व कराने की बात कही गई।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का आयोजन किया गया। जिसमे एनसीसी व एनएसएस के छात्रों डीपी विप्र महाविद्यालय, बिलासा कन्या महाविद्यालय, ई राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के एनसीसी के छात्र छात्रा कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा एनसीसी अधिकारी के नेतृत्व में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए। सत्यम चौक, अग्रसेन चौक सीएमडी चौक, महामाया चौक, गोल बाजार चौक इत्यादि स्थानों पर ना केवल लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया वरन सुगम यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस को सहयोग भी प्रदान किया।
इन सभी को रवाना करने के पहले यातायात के उप पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पांडे एवं यातायात पुलिस के जिला रोड़ सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने कैडेट्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसका अनुपालन करते हुए। इन एनसीसी कैडेट्स ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सार्थक सहयोग प्रदान किया ।स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में में लर्निंग लाइसेंस वाहन बीमा एवं वाहन प्रदूषण जांच शिविर के यातायात समिति के सदस्यों द्वारा इन एनसीसी कैडेट्स को इंश्योरेंस एवं प्रदूषण जांच संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार प्रवीण कुमार, हवलदार लखविंदर सिंह, यातायात पुलिस के प्रधान आर0 राकेश तिवारी ,शैलेंद्र सिंह, जावेद अली, डाकेशवर साहू के साथ कैडेट्स निशी यादव, ओम प्रकाश साहू आदित्य पांडे, शुभम शर्मा मुन्नीलाल आदि उपस्थित थे।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत दिनांक 7 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 11:00 बजे से स्थानीय बिलासगुड़ी में विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा जिसका शीर्षक बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए माननीय लापरवाही अथवा अन्य कारण जिम्मेदार है रखा गया है।
प्रतिभागियों को इसके पक्ष अथवा विपक्ष में अपनी बात निर्धारित समयावधि में रखनी होगी प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रस्तुति हेतु 4 मिनट का समय दिया जावेगा जिन छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता में भाग लेना है उन्हें प्रातः 10:30 बजे बिलासागुड़ी रक्षित केंद्र में उपस्थित होकर अपना नाम पंजीयन कराया कराना होगा इस हेतु कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकुल शर्मा व्याख्याता मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला एवं लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, डीपी विप्र महाविद्यालय तथा यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे (समन्वयक 93103 50542) आयोजन समिति के कु0 अनु कश्यप तथा वरिष्ठ सदस्य अशोक श्रीवास्तव होंगे।यह प्रतियोगिता क्रमशः अ, ब एवं स वर्ग में आयोजित की जावेगी । जिसमें अ वर्ग में कक्षा आठवीं तक तथा ब वर्ग में कक्षा बारहवीं तक तथा स वर्ग में महाविद्यालय स्तर के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ग्राउंड में लर्निंग लाइसेंस एवं वाहन बीमा वाहन प्रदूषण जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है आम जनता से आग्रह है कि इस शिविर का भी लाभ लेवे।