Noida Metro Express Service: नोएडा में मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस शुरू, 10 स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन


गौतम बुद्ध नगर. नोएडा में मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने आज (सोमवार से) सुपरफास्ट सेवा शुरू कर दी है. मेट्रो की सुपरफास्ट सेवा का सबसे ज्यादा फायदा ऑफिस जाने वाले यात्रियों को मिलेगा. मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) की मदद से अब समय से घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जा सकेंगे.

बता दें कि मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) की मदद से यात्रियों का वक्त बचेगा. सुपरफास्ट मेट्रो नोएडा के 21 स्टेशन में से 10 पर नहीं रुकेगी. मेट्रो उन स्टेशन पर नहीं रुकेगी जहां ऑफिस टाइम के दौरान कम लोग चढ़ते-उतरते हैं.

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के अनुसार, मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी. वहीं शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस चलेगी.

जान लें कि मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) हफ्ते में 5 दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह और शाम तय समय पर चलेगी. मेट्रो एक्वा लाइन के कुल 21 स्टेशन में से 10 पर नहीं रुकेगी.

इन स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 50, 81, 83, 101, 143, 144, 145, 146, 147 और 148 स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी. अगर सुबह 8 बजे से 11 बजे या शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच कोई यात्री इन 10 में से किसी मेट्रो स्टेशन की यात्रा करना चाहता है तो उसे सामान्य मेट्रो से सफर करना होगा.

गौरतलब है कि मेट्रो एक्सप्रेस सर्विस (Metro Express Service) और सामान्य मेट्रो में किराए में कोई बदलाव नहीं है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!