एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

हरदीकला जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित : विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पंचायत हरदीकला में 08 फरवरी 2021 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर कोविड-19 के प्रभावशील होने के कारण स्थगित कर दी गई है।

कोटा विकास योजना 2031 का प्रकाशन, दावा-आपत्ति 09 मार्च तक : नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा कोटा विकास योजना 2031 का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव पर आमजन की आपत्ति एवं सूझाव हेतु नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धारा 18 (1) के अंतर्गत प्रकाशन 08 फरवरी 2021 को नगर पंचायत कोटा बिलासपुर में किया गया है। जिसकी प्रदर्शनी 09 मार्च 2021 तक प्रदर्शनी स्थल आयुक्त कार्यालय बिलासपुर संभाग, कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय बिलासपुर, नगर पंचायत कार्यालय कोटा बिलासपुर में आयोजित की गई है। आमजन अपनी आपत्ति एवं सुझाव इन स्थलों पर प्रदर्शनी 09 मार्च 2021 तक कार्यालयीन दिवसों में लिखित में प्रस्तुत कर सकते हैं। 30 दिवस की अवधि के उपरांत छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17 ’क’ के अंतर्गत शासन द्वारा गठित विकास योजना समिति द्वारा सुनवाई की जायेगी। जिसकी सूचना आपत्तिकर्ता, सुझाव देने वालां को अलग से दी जायेगी। कोटा निवेश क्षेत्र में सम्मिलित 15 ग्रामों का कुल क्षेत्रफल 7393.39 हेक्टेयर है। जिसके लिए कोटा विकास योजना 2031 का प्रारूप तैयार किया गया है। जिसमें वर्ष 2031 के लिए एक लाख जनसंख्या अनुमानित की गई है। जिसमें आवासीय क्षेत्र लगभग 764.23 हेक्टेयर प्रस्तावित किया गया है। वाणिज्यिक क्षेत्र 56.06 हेक्टेयर, मिश्रित क्षेत्र 13.71 हेक्टेयर, औद्योगिक 95.65 हेक्टेयर, सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक 115.93 हेक्टेयर, आमोद-प्रमोद 206.78 हेक्टेयर, यातायात 443.45 हेक्टेयर प्रस्तावित कर कुल विकसित क्षेत्र लगभग 1695.81 हेक्टेयर है।

उत्कर्ष विद्यार्थी योजना अंतर्गत उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 19 फरवरी तक :  आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राएें वर्ष 2021-22 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए 19 फरवरी 2021 तक अपने शाला में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 7 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक ऐेसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो राज्य में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत् हो तथा जिन्होंने कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समग्रेड प्राप्त किया हो एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत् हो, ऐसे विद्यार्थी ही योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

जिला पंचायत के स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 फरवरी को :  जिला पंचायत बिलासपुर के स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में विकासखंड वार शिक्षाकर्मियों के संविलियन की जानकारी तथा कितने शिक्षाकर्मी संविलियन हेतु शेष है, लॉकडाउन में बंद स्कूलां में मध्यान्ह भोजन सामग्री की वितरण की जानकारी स्कूलवार, संलग्नीकरण की जानकारी, स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को सायकल वितरण की जानकारी, स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को गणवेश वितरण की जानकारी, विद्यालय में लगातार अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं की जानकारी तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!