प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ‘गौरेला-पेंड्रा-मरवाही’


बिलासपुर. किसान पुत्र जननायक भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के दृढ़ संकल्प मजबूत इच्छा शक्ति का है परिणाम है “गौरेला पेण्ड्रा मरवाही” ज़िले का निर्माण हुआ।

“सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर!
चलने की जिद्द भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए!!

अंतत मंजिल मिल ही गई ज़िद्द जो थी वर्षों पुरानी मंगा ही नहीं स्वाभिमान के साथ अस्तित्व की मां नर्मदा के उदगम स्थल के तराई मे बसे प्रकृती सौन्दर्य से परिपूर्ण “गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ” का यहाँ त्रिवेणी क्षेत्र वन्यजीवों के साथ-साथ वनस्पतियों जड़ी- बूटियों के खजाने से परिपूर्ण है। यहां क्षेत्र वर्षों से आपने समृद्ध विकास के लिए तरस रहा था। सुदूर वनों में रहा रहें हमारे आदिवासियों के सपने सकार होंगे। इस नये जिले के प्रथम वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर “स्वागत वंदन अभिनन्दन” एवं “साधुवाद” बड़े भैय्या भूपेश बघेल प्राथमिकता के साथ समय सीमा पर नीति से जादा नीयत से संभव हुआ है। राज्य के 28 वीं जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के 10 फरवरी को उदय का मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। बिलासपुर की जीवन दायनी मां अरपा महोत्सव की आप सब को बधाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!