एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़बरें…

File Photo

शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन 15 फरवरी तक  : विकासखण्ड मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगंवा में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु विकासखण्ड मस्तूरी के इच्छुक समूहों, संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 संख्या 05 बजे तक निर्धारित है। आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। आवेदन से संबंधित शर्ते एवं अन्य जानकारी हेतु कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी, तहसील कार्यालय मस्तूरी, कार्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पटेल का अवलोकन किया जा सकता है।

कृषि स्थायी समिति की बैठक 19 फरवरी को : कृषि विभाग समिति जिला पंचायत बिलासपुर की बैठक 19 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे उप संचालक, उद्यान कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में खरीफ वर्ष 2020 फसल उर्वरक, भंडारण वितरण पर चर्चा एवं खरीफ 2020-21 के विभागीय योजनाओं तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोठान गोबर खरीदी, वर्ष 2020-21 के राज्य पोषित एवं केन्द्र पोषित योजना तथा जिले के स्थापित नर्सरियों की प्रगति, पशुपालन विभाग के योजना के अंतर्गत हितग्राही मूलक लक्ष्य एवं पूर्ति, विद्युत विभाग के द्वारा अन्य कनेक्टेड विद्युत पंपों एवं कनेक्टेड विद्युत पंप, मत्स्य विभाग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं तालाबों के निर्माण, सिचाई विभाग के द्वारा रबी जलाशयों दिये गये जल सिंचित क्षेत्र की जानकारी एवं तथा किये जा रहे निर्माण कार्य एवं नहरों के मरम्मत की जानकारी, के्रडा विभाग के द्वारा निर्मित किये गये सौर उर्जा के स्थापना के प्रगति एवं विभाग द्वारा हितग्राहियों को विभाग द्वारा विस्तृत जानकारी, खरीफ एवं रबी में वर्ष 2020-21 उत्पादित बीज उत्पाद एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जायेगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु आवेदन 22 फरवरी तक आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी क्षेत्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति की जानी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु वार्ड क्रमांक 30 वार्ड क्र. 32 एवं वार्ड क्र. 46 तथा आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु वार्ड क्रमांक 41, वार्ड क्र. 22 (दो पद) एवं वार्ड क्र. 30 के लिये 08 फरवरी 2021 से 22 फरवरी 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि तक प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सीधे अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!