February 12, 2021
मेटाडोर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई चालक घायल
बिलासपुर. दिनांक 11-12.02.2021 की दरम्यानी रात लगभग 01:05 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना सकरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम चोरभट्ठी खुर्द रोड़ में एक्सीडेंट हुआ है । सूचना पर डायल 112 सकरी इगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम घटना स्थल पहुंचे जहां मेटाडोर क्र. CG10 FA7003 अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया था जिससे चालक राकेश पिता मान सिंह उइके उम्र 30 साल निवासी देवरी खुर्द, गाड़ी के स्टेयरिंग में फंस गया था । डायल 112 टीम द्वारा आहत को कॉलर एवं 108 एम्बुलेंस के चालक व परिचालक के सहयोग से बाहर निकाले एवं उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स अस्पताल बिलासपुर रवाना किये । इस कार्यवाही में डायल 112 टीम का सराहनीय योगदान रहा ।