हिंदी विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा विषय पर संकाय विकास कार्यक्रम की सम्पूर्ति
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के सूचना एवं भाषा अभियांत्रिकी केंद्र द्वारा आयोजित तथा एईसीटीई प्रशिक्षण एवं शिक्षण अकादमी द्वारा प्रायोजित साइबर सुरक्षा विषयक संकाय विकास कार्यक्रम का सम्पूर्ति सत्र सूचना एवं भाषा अभियांत्रिकी केंद्र के निदेशक प्रो विजय कुमार कौल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया। 08 से 12 फरवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने 14 सत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सूचना का प्रसार और उसके उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े विषय विशेषज्ञों ने ऑनलाइन बैंकिंग सुरक्षा, फिट इंडिया, साइबर सुरक्षा सेफगार्ड, वेब अनुप्रयोग, भेदकता एवं जाँच, साइबर अटैक एवं मालवेयर, साइबर सुरक्षा सुनिश्चयन, डिजिटल फोरेंसिक, साइबर धोखाधड़ी और प्रदर्शन, भारत में पेशे के रूप में डिजिटल फोरेंसिक एवं साइबर सुरक्षा आवश्यकता और प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मार्गदर्शन किया तथा प्रत्येक सत्र के उपरांत प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। विशेषज्ञों ने मोबाइल, लैपटॉप की सुरक्षा तथा इलेक्ट्रानिक माध्यम से संचालित होने वाले एप्लीकेशन जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, जीमेल, ट्विटर, ऑनलाइन बैंकिंग अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के सुरक्षित तरीके से उपयोग करने की जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में जूम आभासी पटल के माध्यम से आठ राज्यों के प्रतिभागियों ने सहभागिता की तथा यूट्यूब के माध्यम से विश्व के अनेक देशों के लोग लाभान्वित हुए। सम्पूर्ति सत्र में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। सत्र का संचालन डॉ. धनजी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हर्षलता पेटकर ने विषय विशेषज्ञों, प्रतिभागियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया।