बिलासपुर से सीधी विमान सेवा चालू की जाएं : महापौर
बिलासपुर. हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के सदस्य धरने पर बैठे और पूरे उत्साह से सभी सदस्य हवाई सेवा को जल्द से जल्द बिना स्टॉपेज के प्रारम्भ हो यह बात एक स्वर में कहा और समिति के वक्ताओं ने अपनी अपनी बात सामने रखी।
आज के सभा को संबोधित करते हुये बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मैं केन्द्र सरकार से मांग करता हूं कि बिलासपुर से सीधी विमान सेवा चालू की जाये। क्योंकि यदि एक या दो एयरपोर्ट पर रूकते हुये जायेगा तो उसमें सफर करने वाले नागरिकों को ज्यादा किराया का भुगतान करना पड़ेगा और दूसरा उन्होंने कहा कि एक या दो स्टॉपेज होने से हवाई सेवा से सफर करने वाले व्यक्ति को अपने गन्तव्य तकऔर महानगरों तक पहुंचने में 4-6 घंटे का समय लगेगा। इसलिये मैं केन्द्रिय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मांग करता हूं कि अगर बहुत अधिक जरूरी हो तो एक स्टॉपेज दिया जाये अन्यथा बिना स्टॉपेज के सीधे महानगरों तक हवाई सेवा जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाये।
सभा को संबोधित करते हुए शिवा मुद्लियार ने कहा कि बिलासपुर में हवाई सेवा बहुत पहले ही हो जानी चाहिये थी, परन्तु कही न कही हमारे द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों में ही कमी होगी। जिससे बिलासपुर के जनता को 250 दिनों तक लगातार अखण्ड धरना देकर बिलासपुर से महानगरों तक बिलासपुर के नागरिकों के हवाई सेवा को लेकर जो सपने वे देखते थे, उसको साकार किया न जाने। क्यूं बिलासपुर के जनता को संघर्ष के बाद ही कोई भी चीज प्राप्त होती है। यह हम सभी के लिये चितंन मनन का विषय है। आज की सभा में आगमन के क्रम से अशोक भण्डारी, महेश दुबे, देवेन्द्र,सिंह, बद्री यादव, सुशांत शुक्ला केशव गोरख, अनिल गुलहरे, चित्रकांत श्रीवास, अकिल अली, किशोरी लाल गुप्ता, नवीन वर्मा, सालिकराम पाण्डे, नरेश यादव, जयदीप राबिन्सन पप्पू पिल्ले, पप्पू तिवारी आदि संघर्ष समिति के साथी उपस्थित हुये।