February 14, 2021
मात-पिता दिवस प्रमुखता से मनाये : जसपाल सिंह रंधावा
रायपुर.आज माता पिता दिवस है,हमारे देश की संस्कृति धीरे धीरे विलुप्त होती जा रही है, लोग अपने देश की सभ्यता भूलते जा रहें हैं, ये बातें आज जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक के नेता जसपाल सिंह रंधावा ने कहा उन्होंने कहा कि आज 14 फरवरी को लोग वेलेंटाइन डे के नाम से ज्यादा जानते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग ये जानते हैं कि आज माता पिता दिवस भी है जिससे ये लगता है कि हम आप अपने देश की सभ्यता भूलते जा रहें हैं, जसपाल रंधावा ने प्रदेश वाशियों को माता पिता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की माता पिता दिवस को प्रमुखता से मनाये।