IND vs ENG: Rishabh Pant ने हवा में तैर कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, MS Dhoni की यादें हो गईं ताजा
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई (Chennai) में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यूं तो रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का जलवा रहा है, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बल्लेबाजी और जबरदस्त फील्डिंग से फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
पंत बने सुपरमैन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अकसर खराब विकेटकीपिंग के लिए ट्रोल किया जाता और एमएस धोनी (MS Dhoni) के मुकाबले उन्हें काफी कमतर आंका जाता है. लेकिन 14 फरवरी के दिन उन्होंने स्टंप्स के पीछे ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिससे माही की यादें ताजा हो गई. इस जबरदस्त फील्डिंग की बदौलत मोहम्मद सिराज को ओली पोप का विकेट मिला.
बल्लेबाजी में भी दिखाया कमाल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 77 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए और पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के स्कोर को 329 रन पर पहुंचा दिया. पंत ने अपने इस अर्धशतक के दौरान 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. गौरतलब है कि इस युवा बल्लेबाज ने पिछले टेस्ट में भी 91 रन की शानदार पारी खेली थी.