पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन 21 यूनिट रक्त एकत्र
बिलासपुर. विश्वाधारंम रक्त मित्र बिलासपुर के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि भूत पूर्व सैनिक राधेश्याम साहू जी सम्मिलित हुए एवं रक्तदान भी किया उनके साथ ही अनेक युवा साथियों ने भी रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में 3 मातृशक्ति ने भी रक्तदान कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया, इस दौरान संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू जी ने बताया कि यदि हम सेना में जाकर देश की रक्षा नही कर सकते तो, देश के अंदर रह समाज की रक्षा करने रक्तदान कर अपना देश भक्ति दिखा सकते है, रक्तमित्र के संस्थापक रूपेश शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा विगत दो वर्षों से जरूरतमन्दों को रक्त मुहैया कराया जा रहा है कार्यक्रम में संयोजक रोशन साहू जी का विशेष योगदान रहा। आज ही की दिन कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 44 जवान शहीद हो गए. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. वहीं विश्वाधारं रक्तमित्र ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीद जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की.जिसमे 21 लोगो ने सवेक्छिक रक्तदान किया , मुख्य रूप से संस्था के लोग उपस्थित रहे।जिसमे चुन्नी मौर्य ,रंजीता दास,पप्पू मेहरा,जितेंद्र साहू, हेमन्त साहू।