Akola: 8 दिन में सामने आए 500 नए कोरोना केस, स्कूल-कॉलेज बंद; शादियों में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति


अकोला. महाराष्ट्र के अकोला (Akola) में पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस (Coronavirus) के अचानक बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, जिसे देखते हुए जिले में 28 फरवरी तक कड़े नियम लागू किए गए है. बता दें कि पिछले आठ दिनो में अकोला में कोविड-19 (Covid-19 Case in Akola) के कुल 500 नए मामले सामने आए हैं. इसके पहले रोजाना 30-35 मामले सामने आते थे. कोरोना के बढ़ते मामलो को देखकर जिलाधिकारी ने नए नियम जारी किए हैं और एक कमेटी बनाने का आदेश भी दिया है.

28 फरवरी तक लागू होंगे ये नियम
– नए आदेश के तहत मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा सेनिटाइजर को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
– शादी जैसे कार्यक्रमों मे 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम रात के 10 बजे तक निपटाने के निर्देश दिए गए हैं.
– होटल, रेस्टारेंट मे मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है.
– स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
– दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
– शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक स्थान पर 5 या 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक है.
– धार्मिक कार्यक्रम और उत्सव जैसे कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
– रैली पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है.

अकोला में कुल 12481 लोग हो चुके हैं संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, अब तक अकोला (Akola) में कुल 12 हजार 481 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 344 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अकोला में अब तक कोविड-19 (Covid-19) से 11 हजार 190 लोग ठीक हो चुके हैं और सिर्फ 947 लोगों का ही इलाज चल रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!