स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के लोगों की उपेक्षा कर रहे : धरमलाल कौशिक
बिलासपुर. नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बना “को वैक्सीन” पूरी तरह से सुरक्षित है। पिछले दो ट्रायल में किसी भी प्रकार की शिकायत सामने नही आई है। आज पूरा विश्व भारत से वैक्सीन मांग रहा है। ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लोगों के हितों की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पिछले दो वर्ष से विकास कार्य रुका हुआ है। केंद्रीय वित्त बजट में 2022 तक ऐसा कोई न होगा, जिसके सिर पर छत नही होगी। इसके लिए बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पर्याप्त प्रावधान किया गया है किंतु राज्य शासन ने शहरी क्षेत्र में काम बंद रखने पत्र लिखा है। श्री कौशिक ने बजट के संबंध में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री सीता निर्मला रमण ने बजट पेश किया। जिसमें आत्मनिर्भर भारत की झलक है। बजट 6 स्तम्भ पर टिका है। पहला, स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा भौतिक और वित्तीय पूंजी और अधोसंरचना, तीसरा अकंक्षीय भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवा नवाचार अनुसंधान और विकास तथा छठवा न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन पर टिका है।