मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से 1 मार्च को बिलासपुर हवाई मार्ग से जुड़ जायेगा, कांग्रेसजनों ने आभार जताया


बिलासपुर. बिलासपुर में लगातार 265 दिन से चल रहे हवाई सुविधा संघर्ष समिति धरना एवं उस धरने में उपस्थित बिलासपुर के सभी व्यापारिक, सामाजिक एवं जनसंगठनों के प्रयास और संघर्ष से जिसको प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने खुला समर्थन प्रदान किया, चकरभाठा एयरपोर्ट को 3सी लाईसेंस की कैटेगरी प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक सुविधायें प्रदान करते हुए 27 करोड़ रूपये की राशि भी प्रदान की, वहीं दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मिलकर बिलासपुर को दिल्ली से सीधे जोड़ने का निवेदन भी किया, जिसे हरदीप पुरी जी ने तत्काल स्वीकार कर घोषणा कर दी थी कि दिल्ली हवाईसेवा बिलासपुर वासियों को मिलेगी।

1 मार्च से 2 विमान के संचालन की जानकारी आज बिलासपुरवासियों को प्राप्त हुई, दिल्ली से प्रयागराज, प्रयागराज से बिलासपुर, बिलासपुर से जबलपुर, जबलपुर से दिल्ली एवं दूसरा दिल्ली से जबलपुर, जबलपुर से बिलासपुर, बिलासपुर से प्रयागराज, प्रयागराज से दिल्ली रूट पर नियमित रूप से हवाईसेवा प्राप्त होगी, जिसकी टाईम टेबल की घोषणा प्रस्तावित कर दी गई है। आज इस घोषणा को लेकर बिलासपुर के कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया, कांग्रेसजनों ने कहा कि बिलासपुर के आंदोलन को प्राथमिकता देते हुए जनता की मांग को प्राथमिकता देते हुए इस आवश्यक सेवा को केन्द्र सरकार से मंजूर कराने में भूमिका मुख्यमंत्री ने की है।

कांग्रेसजनों ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के बिलासपुर आगमन पर नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। कांग्रेसजनों ने उन सभी का भी आभार प्रकट किया है कि जिन्होंने आंदोलन चलाया, आंदोलन में भाग लिया और जिन प्रतिनिधियों ने आंदोलन को खुला समर्थन प्रदान किया, विशेष रूप से लोरमी विधायक धरमजीत सिंह का भी आभार प्रकट किया गया। आभार प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, संसदीय सचिव तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, जिला पंचायत अरूण सिंह चौहान, महापौर रामशरण यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय हैं, सभी ने आभार पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!