CIMS में हुआ CT SCAN और MRI का लोकार्पण : अब मरीजों को गुणवत्ता युक्त इलाज और जांच मिल सकेगा : शैलेश पाण्डेय


बिलासपुर. CIMS हॉस्पिटल में SECL की मदद से CT SCAN और MRI मशीन का लोकार्पण प्रदेश के  स्वास्थ्य मन्त्री टी एस सिंहदेव के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर मे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महापौर, सभापति, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक डीन , पुनीत आरती मैडम, ध्रुव साहब, सिंह साहब, अर्चना मैडम और सभी सम्मानीय डॉक्टर, शहजादी, बंटी गुप्ता, सुबोध केशरि, श्रीमती अज़रा खान, अंकित गौरहा, अनू पाण्डेय, शिवा मिश्रा, अनिल पाण्डेय, कप्तान खान, अर्जुन सिंह, तेहरिमा, जहूर अली, राजेश शुक्ला और सभी कांग्रेस के साथी युवा साथी SECL के अधिकारी, शासन के अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रेणू पिल्ले, प्रसन्ना साहब, सचिव सिंह सहाब डीएमई और मीडिया के साथी मौजूद थे। पूरे बिलासपुर सम्भाग के सभी नागरिकों को बहुत बहुत बधाई और CIMS के सभी होनहार छात्राओ को सभी डॉक्टर को बधाई।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!