November 24, 2024

तिफरा मुख्य मार्ग के नाले पर स्लैब बनाकर अवैध निर्माण, महापौर ने स्लैब तोड़ने के दिए निर्देश

बिलासपुर. तिफरा ओरवब्रिज से लेकर मां कालीी मंदिर तक मुख्य मार्ग में नाले पर जगह-जगह अतिक्रमण है। पक्के चबूतरे, स्लैबे बना ली गई है। शनिवार को महापौर रामशरण यादव ने तिफरा का दौरा किया और नालों की स्थिति देखी। संबंधित अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने महापौर रामशरण यादव को बताया कि नाले में अतिक्रमण होने के कारण सफाई कर्मियों द्बारा मलबा नही निकाला जाता है। ऐसे में बारिश में पानी ओवर फ्लो हो कर सड़क पर भर जाती है। ऐसे में गंदगी के वजह से मच्छर भी पनप रहें है। कुछ दिनों पहले गिने-चुने अवैध कब्जे हटाकर कार्रवाई बंद कर दी। ऐसे में स्थानीय लोगों की शिकायत महपौर ने निगम अधिकारियों को नालो के उपर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

 कोनी में मुक्तिधाम शेड प्रतीक्षालय व पाइप लाइन विस्तार का भूमिपूजन

महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक 8 के वार्ड नंबर 68 छोटी कोनी , बड़ी कोनी एवं पटेल पारा के मुक्तिधाम में 11.23 लाख की लागत से निर्माण किए जाने वाले मुक्तिधाम में शेड एवं प्रतीक्षालय निर्माण का शनिवार को भूमि पूजन किया। तथा वार्ड 64, 67 एवं 68 बड़ी कोनी, छोटी कोनी में खनिज न्यास मद से रुपए 6.12 लाख की लागत से पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइन विस्तार कार्य का भी भूमि पूजन महापौर द्बारा किया गया इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, त्रिलोक श्रीवास, एमआईसी अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, सहित जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त जोन कमिश्नर विभासिह , एस.के. दौनेरिया सहायक अभियंता , हितेश मक्कड़ उप अभियंता मीनू भगत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post CIMS में हुआ CT SCAN और MRI का लोकार्पण : अब मरीजों को गुणवत्ता युक्त इलाज और जांच मिल सकेगा : शैलेश पाण्डेय
Next post आयुष चिकित्सा शिविर में लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, महापौर ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
error: Content is protected !!