IPL में खिलाड़ियों की सैलरी पर लुटाए गए 6144 करोड़, इंडियन क्रिकेटर्स को मिले इतने


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) के ऑक्शन के बाद फैंस और ज्यादा ब्रेसबी से टूर्नामेंट का आगाज होने का इंतजार कर रहे है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी अपना जोर आजमाना चाहते हैं. खिलाड़ी इस लीग में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं इसकी बहुत बड़ी वजह हैं इससे मिलने वाली दौलत और शोहरत. आईपीएल 2021 के लिए हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी ने 6000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है.

ऑक्शन के बाद आंकडा पहुंचा 6000 करोड़ के पार

इनसाइड रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल (IPL) में अब तक खिलाड़ियों को तनख्वाह देने में कुल 6144 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. इससे पहले तक खिलाड़ी की सैलरी 5999 करोड़ थी. वहीं इस आईपीएल में 57 खिलाड़ियों को चुना गया और उन पर दिल खोलकर पैसा लुटाया गया.

नजर डालते हैं किस देश के खिलाड़ी को 14 सीजन में हुए ऑक्शन में कितना पैसा मिला है.

भारत- आइपीएल में भारतीय खिलाड़ियों को अब तक कुल 3433 करोड़ रुपये 14 सीजन में दिए गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया- अब तक कुल 94 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को 905.9 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

साउथ अफ्रीका- साउथ अफ्रीका के 56 खिलाड़ियों की सैलरी पर 458.54 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

न्यूजीलैंड- अब तक 31 कीवी खिलाड़ियों की सैलरी पर कुल 211.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

श्रीलंका- 27 खिलाड़ियों पर अब तक इस लीग में 195.93 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

अफगानिस्तान- इस लीग में अफगानिस्तान के चार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है जिन पर 58.4 करोड़ खर्च हुए हैं.

बांग्लादेश- बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों पर 34.78 करोड़ खर्च हुए हैं.

पाकिस्तान- पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सिर्फ एक ही सीजन में हिस्सा लिया था और 11 खिलाड़ियों पर 12.84 करोड़ खर्च हुए थे.

नीदरलैंड- इस देश के 2 खिलाड़ियों पर 5.27 करोड़ खर्च हुए.

जिम्बाब्वे- इस देश के तीन खिलाड़ियों पर एक करोड़ खर्च हुआ.

अकेले धोनी कमा चुके 150 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कुछ ही दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए थे. पिछले सीजन तक धोनी की कमाई 137 करोड़ थी. इस सीजन उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपए है और ऐसे में इस साल उन्होंने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.

विराट, रोहित दूसरे नंबर पर
आईपीएल (IPL) से सबसे ज्यादा कमाने वालों के मामले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा धोनी के बाद आते हैं. बता दें कि रोहित विराट कोहली से आईपीएल में कमाई करने के मामले में आगे हैं, आईपीएल से उनकी अब तक की कमाई 131.6 करोड़ हो चुकी है. जबकि विराट की आईपीएल से कमाई 126.6 करोड़ है. इसके बाद आरसीबी के ही एबी डिवीलियर्स का नाम आता है, जिन्होंने 100 करोड़ रुपए कमाए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!