एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

बिलासपुर जिले को पीएम किसान सम्मान निधि के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिए मिला राष्ट्रीय अवार्ड : बिलासपुर जिले कोे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केे क्रियानवयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा आगामी 24 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में जिले को अवार्ड से नवाजा जायेगा। बिलासपुर जिले को अधिक से अधिक किसानों का आधार प्रमाणीकरण कर व उन्हें सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे ने राज्य के लिए इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए इसके लिए किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। कलेेक्टर डाॅ. सारांष मित्तर ने भी इस उल्लेखनीय कार्य के लिए कृषि विभाग एवं संबंधित विभागों को बधाई दी है।  भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष पूर्ण होने पर इसके क्रियान्वयन में देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले वाले राज्यों एवं जिलों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जिला किसानों के आधार प्रमाणीकरण एवं लाभान्वित करने के मामले में देश का अव्वल जिला रहा है।

जिला पंचायत स्थायी षिक्षा समिति की बैठक अब 26 फरवरी को   :  जिला पंचायत स्थायी षिक्षा समिति की बैठक 17 फरवरी 2021 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उक्त बैठक अब 26 फरवरी 2021 को अपरान्ह 2 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक का एजेण्डा पूर्वानुसार रहेगा।

एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु आवेदन 08 मार्च तक आमंत्रित :  एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 55 एवं वार्ड क्रमांक 16 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन 08 मार्च 2021 तक आमंत्रित किया गया है। पदों की विस्तृत जानकारी तथा निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है। इच्छुक आवेदनकर्ता प्रातः 10.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक सीधे अथवा पंजीबद्ध डाक से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!