कसौंधन वैश्व समाज भवन में भागवत कथा का आयोजन 3 मार्च से

File Photo

बिलासपुर. पचरीघाट स्थित कसौंधन वैश्व समाज भवन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 3 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया गया है। भूतपूर्व मालगुजार स्व. दादूराम गुप्ता के वंशजों द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया जाएगा। पं. विजय चंद्र शर्मा कया वाले श्रीमद भागवत महापुराण एवं ज्ञान यज्ञ का कथा वाचन करेंगे। आगामी 3 मार्च को कलश यात्रा, वेदी पूजन, गौकर्ण कथा से कथा प्रारंभ होगा। शुकदेव नारायण कथा, प्रहलाद कथा, कपिल गीता, धु्रव-भरत चरित्र, सती अनुसुईया, समुद्र मंथन, वामन अवगत, राजा हरिशचन्द्र, रामावतार, कृष्ण जन्म, गोवर्धन पूजा, कंस वध, रूखमणी विवाह, सुदामा चरित्र, तुलसी वर्षा आदि कथा के माध्यम से पं. विजय चंद्र शर्मा अपनी ओजस्वनी सरल वाणी से भक्तों को रसपान करायेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!