साल 2020 में Japan के बाद India पर सबसे ज्यादा Cyber Attack
नई दिल्ली. साल 2020 में भारत एक तरफ कोरोना महामारी से लड़ रहा था, तो उसे दूसरी तरफ साइबर अटैक से भी निपटना पड़ा. एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे एशिया-प्रशांत इलाके में भारत को जापान के बाद सबसे ज्यादा साइबर अटैक झेलने पड़े. खास बात ये है कि सबसे ज्यादा साइबर अटैक बैंकिंग और बीमा क्षेत्र की कंपनियों पर हुए.
आईबीएम की रिपोर्ट
अमेरिकी कंपनी आईबीएम (IBM) हर साल एक रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें साइबर हमलों (Cyber Attacks) की जानकारी दी जाती है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत पिछले साल साइबर अपराधियों के निशाने पर रहा.
कोरोना से निपटें या साइबर अटैक से?
आईबीएम सिक्योरिटी एक्स-फोर्स ने कहा है कि 2020 में साइबर अपराधियों के हमले उन कारोबार क्षेत्रों पर केंद्रित रहे, जिन्हें कोविड-19 महामारी के बीच सबसे अधिक काम करना पड़ रहा था. इन क्षेत्रों में अस्पताल, चिकित्सा और फार्मास्युटिकल्स विनिर्माताओं के अलावा ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत में भारत साइबर हमलों का शिकार बने देशों में दूसरे स्थान पर रहा. 2020 में एशिया में हुए कुल साइबर हमलों में से सात प्रतिशत भारतीय कंपनियों पर किए गए. आईबीएम ने कहा कि भारत में वित्तीय और बीमा क्षेत्र पर सबसे अधिक 60 प्रतिशत साइबर हमले हुए. उसके बाद विनिर्माण और पेशेवर सेवाओं का नंबर आता है.
भारत में 1.10 करोड़ से ज्यादा मामले
भारत में कोरोना के अबतक एक करोड़ 10 लाख 30 हजार (11030176) से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. मौजूदा समय में 1 लाख 46 हजार (146907) से ज्यादा केस सक्रिय हैं. वहीं, एक करोड़ 7 लाख 26,702 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच कोरोना की वजह से देश भर में 1 लाख 56 हजार 567 लोगों की मौत हुई।