बिजौर में पौनी पसारी योजना से निर्मित 15 चबूतरो का महापौर ने किया उद्धाटन

बिलासपुर. परंपरागत व्यवसाय एवं लोगो को स्वालंबन बनने नगर निगम सीमा क्षेत्र में पैनी पसारी योजना के अंतर्गत चबूतरों का निर्माण कराया जा रहा इसी योजनांतर्गत बिजौर में 15 चबूतरा बनाया गया गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में महापौर  रामशरण यादव एवं सभापति  शेख नजीरुद्दीन बिजौर पहुँच परंपरागत व्यवसाय व स्वालंबन योजना के अंतर्गत छब्बीस लाख अठासी हजार रुपए की लागत से बने 15 दुकानों का “पौनी पसारी” परिसर का लोकार्पण किया।
इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार द्बारा परम्परागत व्यवसाय को बढ़ावा देने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पौनी पसारी योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना से छत्तीसगढ़ के परम्परागत व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा एवं लोगों को रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे। सड़क किनारे दूकान लगाने वालो को ये चबूतरो का वितरण किया गया है।  पौनी पसारी योजनांतर्गत चबूतरा पसरे का निर्माण, टायलेट का निर्माण तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है। नगर निगम सीमा क्षेत्र में जुड़ने के बाद क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। पौनी पसारी योजना के तहत 15 चबूतरो का आज उद्धाटन किया गया। इससे परम्परागत व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को अपने व्यापार संचालन करने के लिए एक सुविधायुक्त स्थान उपलब्ध हुआ।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य  सीताराम जयसवाल,  राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती अहिल्या राकेश वर्मा, पार्षद  रामप्रकाश साहू, पार्षद  श्याम पटेल, लाला यादव,  दिलीप कक्कड़, अनुराग दुबे, एडिशनल कमिश्नर  राकेश जायसवाल, जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, सहायक अभियंता एस के माणिक, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!