बिलासपुर जिले में भी फिर से बिना मास्क को लेकर पुलिसिया कार्यवाही हो गई तेज


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद से प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर जिले में भी फिर से बिना मास्क को लेकर पुलिसिया कार्यवाही तेज हो गई है।


दरअसल कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है । ऐसे में एक बार फिर से मॉस्क की जरूरत और अनिवार्यता को अहम समझा जा रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी इस दिशा में गंभीर नजर आ रहे हैं गुरुवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों में ट्रैफिक पुलिस और विभिन्न थाना के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने सतत वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।


एक तरफ जहां इस अभियान में लोगों के दस्तावेज, लाइसेंस तीन सवारी इन सभी चीजों की जांच की गई वहीं दूसरी तरफ मास्क नहीं पहन कर आने वालों की गाड़ियों को रुकवा कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही राहगीरों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना मास्क पहने घर से नहीं निकले अन्यथा आप को जुर्माना पटाना पड़ेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!