पत्नि की अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्टल करने वाले आरोपी पति की जमानत निरस्त कर भेजा जेल

भोपाल. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती ज्योति डोंगरे शर्मा ने दहेज के लिये प्रताडित कर पत्नि की अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर मारपीट करने वाले आरोपी पति अमित झारिया की जमानत निरस्तर कर जेल भेजा। शासन की ओर से अभियोजन का संचालन सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव ने किया। एडीपीओ सुश्री दिव्या शुक्ला ने बताया कि फरियादिया ने थाना हबीबगंज उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि वह पर्यावास भवन में संविदा पर नौकरी करती है।दिनांक 19/1/15 को उसकी शादी आरोपी अमित झारिया नि. जबलपुर से हुई थी। शादी करने के पूर्व आरोपी एवं उसके परिवार वालो द्वारा बताया गया कि आरोपी नौकरी करता हैए जब फरियादिया शादी के बाद अपने ससुराल गई तो उसने अपने पति से नौकरी का पूछा जिस पर आरोपी ने जानकारी नहीं दी और बहाने बनाने लगा। इसके बाद आरोपी पति बोला कि तुम्हें मेरे तरीके से घर पर रहना होगा वरना मैं दूसरी शादी कर लूंगा। इसके बाद छोटी.छोटी बात को लेकर दिनांक 01/07/15 को फरियादिया के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की और बोला कि कहीं ओर शादी होती तो अच्छा दहेज मिलता। दिनांक 01/02/21 को रात्रि करीब पौने 11 बजे आरोपी पति ने अपनी फेसबुक आईडी पर मेरी अश्लीेल फोटो पोस्ट की। दिनांक 09/02/21 को रात्रि करीब पौने 12 बजे आरोपी पति अमित ने अपने फेसबुक आईडी से मुझे टैग कर एक अश्लीोल फोटो अपनी वाल पर पोस्टा की जिससे मुझे मानसिक पीडा हुई।