तालिबान के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जारी रखेगा ब्रिटेन, अफगानिस्तान में शांति लाने पर जोर


लंदन. अफगानिस्तान में चल रहे तालिबान से संघर्ष के बीच ब्रिटेन की प्रतिक्रिया सामने आई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन का समर्थन दोहराया है. उन्होंने नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) गठबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया. जॉनसन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को शुक्रवार को फोन करके एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान के लिए शांति वार्ता में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया.

अफगान सरकार का समर्थन जारी रखेगा नाटो
ल्रंदन में प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्होंने (जॉनसन) ने नाटो गठबंधन के घटक के रूप में तालिबान (Taliban) के खिलाफ अफगान सरकार (Afghanistan Government) की लड़ाई में ब्रिटेन के दीर्घकालीक समर्थन की बात दोहरायी.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘संप्रभु, लोकतांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान स्थापित करने और सिविल सोसायटी, महिलाओं तथा बालिकाओं के कल्याण के क्षेत्र में हुई प्रगति को बनाए रखने के लिए शांति वार्ता में आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है.’ क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 को लेकर भी चर्चा हुई.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!